लातेहार
राज्य स्तरीय स्कूली वॉलीबाल प्रतियोगिता में लातेहार बना उप विजेता

लातेहार। खेलो झारखंड के तहत राज्य स्तरीय स्कूली वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025-26 में लातेहार ने उप विजेता का खिताब जीत कर लातेहार का नाम रौशन किया है. लातेहार की डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, लातेहार की खिलाड़ियों ने फाइनल मैच में उम्दा प्रदर्शन करते हुए राज्य में उप
विजेता होने का गौरव हासिल की. लातेहार की अंडर-17 बालिका डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र, लातेहार के खिलाड़ियों ने दुमका, धनबाद, हजारीबाग, गढ़वा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश पाया था. फाइनल में लातेहार का मुकाबला पूर्वी सिंहभूम से था.
पूर्वी सिंहभूम ने लातेहार को 2_0 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया और लातेहार उप विजेता बनी. प्रतियोगिता में डे बोर्डिंग बालिका वॉलीबॉल क्रीडा प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षु खिलाड़ी अनुष्का को अंडर 17 बालिका वर्ग में राज्य की बेस्ट अटैकर का पुरस्कार प्रदान किया गया.
लातेहार की इस जीत जिला खेल पदाधिकारी एके त्रिपाठी ने खिलाड़ियों और कोच प्रवीण मिश्र को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि लातेहार की खिलाड़ियों ने जिले का नाम रौशन किया है.



