लातेहार
लातेहार जिला महिला व पुरुष यूथ वॉलीबॉल टीम घोषित
प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बढ़ता है आत्मविश्वास: पंकज तिवारी


ओपन ट्रायल में प्रदर्शन के आधार पर 12-12 महिला व पुरुष खिलाड़ियों का चयन किया गया. जिला स्टेडियम स्थित वॉलीबॉल मैदान में आयोजित ट्रायल में लातेहार बालूमाथ, चंदवा, और मनिका प्रखंड के पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों का चयन लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के सचिव सह प्रशिक्षक प्रवीण मिश्रा के द्वारा किया गया. मौक पर ही लातेहार जिला महिला व पुरुष वॉलीबॉल टीम का घोषणा कर दी गयी.
महिला टीम में कप्तान अनुष्का कुमारी, अनुराध कुमारी, शिल्पा कुमारी, रजनी कुमारी, आभा कुमारी, सना आलिया, राधिका कुमारी, रिद्धिमा व लवली कुमारी के नाम शामिल है. लातेहार जिला पुरुष यूथ वॉलीबॉल टीम में कप्तान शिवम कुमार पासवान, अनुराग कुमार, शुभम कुमार, मो० फैजान आलम, मो० सदीक, आलोक कुमार, कन्हैया पांडेय, आशुतोष कुमार ठाकुर, विवेक कुमार, सागर भुइयां, तालीम अंसारी, उमेश उरांव के नाम शामिल है.
चयनित टीम 27 दिसंबर को राज्य के हजारीबाग जिला में आयोजित 17वीं झारखंड राज्य यूथ महिला व पुरुष वालीबॉल चैंपियनशिप में लातेहार जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे. लातेहार जिला वालीबॉल एसोसिएशन के चेयरमैन जय सिंह, अध्यक्ष रंजीत पांडेय, उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, मनोहर प्रसाद, अभिषेक कुमार छोटू, कोषाध्यक्ष नीरज कुमार समेत एसोसिएशन के अन्य सदस्यों ने टीम को शुभकामनाएं दी.