lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

लिंग आधारित भेदभाव को सख्ती से रोका जाएगा: उपायुक्त

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सलाहकार समिति (पीसी एंड पीएनडीटी) की बैठक आयोजित की गई. बैठक में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई. बैठक में अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन एवं नवीकरण से संबंधित आवेदनों की समीक्षा की गई. समिति द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर दो नए अल्ट्रासाउंड सेंटरों के निबंधन तथा तीन केंद्रों के नवीकरण को स्वीकृति प्रदान की गई. जिले में संचालित सभी पंजीकृत अल्ट्रासाउंड क्लीनिकों की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली गई. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करने, अधिनियम के प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराने तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

उन्होंने यह भी कहा कि जागरूकता एवं निगरानी दोनों माध्यमों से लिंग आधारित भेदभाव की रोकथाम के लिए सख्ती बरती जाएगी. बैठक में उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, सिविल सर्जन डॉ राजमोहन खलखो सहित समिति के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button