लातेहार। जिले के मनिका प्रखंड के रांकीकला पंचायत के लंका गांव निवासी रामजी सिंह पर उस समय दु:खों का पहाड़ टुट पड़ा, जब उन्हें रेलवे ने सूचना दी कि उनके बेटे की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. यह सुनते ही घर में कोहराम मच गया. घर की महिलाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया. उन्हें इस बात का जरा भी अंंदेशा नहीं था कि केरल कमाने गया उनका बेटा राजेश सिंह जिंदा घर नहीं लौट सकेगा.

