लातेहार
हादसों का सबब बना लातेहार-पांडेयपूरा रोड


लातेहार। जिला मुख्यालय से सैकड़ों गांवों को जोड़ने वाली लातेहार-पांडेपुरा सड़क की हालत खराब हो गयी है. यह सड़क अब हादसों का सबब बन गया है. शहर के पानी टंंकी से चंदनडीह व पहाड़पुरी होते हुए पांडेयपूरा जाने वाली सड़क इस बरसात में गड्डों में तब्दील हो गयी है. जिला मुख्यालय की सड़कें ऐसी हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों का हाल क्या होगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है. इस सड़क में विद्यालय व अस्पताल तथा सरकारी क्वार्टर भी अवस्थित है. प्रतिदिन इस सड़क से सैकड़ों छात्र व छात्राओं के अलावा आम नागरकि व सरकारी अधिकारी व कर्मचारियो का गुजरना होता है.उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.