लातेहार। लातेहार पुलिस एसोसिएशन का चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. बता दें कि अध्यक्ष के पद के लिए दो उमीदवार है. जिनमे राजकुमार लकड़ा और इंद्रजीत पासवान के बीच कड़ा मुकाबला देखा जा रहा है.
Advertisement
उपाध्यक्ष पद में आलोक तिवारी और जगत प्रकाश, सचिव पद के लिए विनय कुमार और पंकज कुमार यादव, कोषाध्यक्ष के लिए पंचानन प्रमाणिक , सुरेंद्र महतो और उमापद महतो, संयुक्त सचिव के लिए मुमताज खान मनोरंजन सिंह और चंदन राम मैदान में हैं.
Advertisement
चुनाव को संपन्न कराने को लेकर चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में पलामू के सुरेश कुमार ओझा , विपिन कुमार ठाकुर , जयप्रकाश सिंह, शशि डेविड मिंज और नवी अंसारी मौजूद हैं. चुनाव में खड़े प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में मतदान करने को लेकर मतदाताओं से अपील कर रहे हैं.