लातेहार
लातेहार टूरिज्म ने सिमडेगा के पर्यटन स्थलों के टूर के लिए विशेष पैकज की शुरूआत की

लातेहार। लातेहार टूरिज्म ( रजि) ने अब लातेहार के अलावा झारखंड के सिमेडगा जिले में सैलानियों के लिए टूर पैकेज की शुरूआत की है. लातेहार टूरिज्म के निदेशक गोविंद पाठक ने बताया कि सिमडेगा जिले की उपायुक्त कंचन सिंह का प्रयास है कि सिमडेगा के जिले के प्राकृतिक, धार्मिक एवं ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों को लोगों तक पहुंचाया जाये. इसी उदेश्य से उन्होने इस विशेष टूर पैकेज की शुरुआत की है.
इस पहल से सिमडेगा जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय रोजगार और स्वरोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे. गोविंद पाठक ने बताया कि यह टूर पैकेज पर्यटकों को सुरक्षित, सुव्यस्थित और स्थानीय अनुभाओं से भरपूर होगा. विशेष पर्यटन भ्रमण कार्यक्रम चार दिनों का है और इसकी शुरुआत और समापन रांची से होगा. लातेहार टूरिज्म द्वारा इस टूर पैकेज में वाहन, आवास, अनुभवी ड्राइवर तथा स्थानीय गाइड उपलब्ध कराये जायेगें.
उन्होने बताया कि इस विशेष टूर का शुभारंभ रांची रेलवे स्टेशन से होगा. पहले दिन रांची में धुर्वा डैम, जगन्नाथ मंदिर, नवरत्न पार्क के बाद सैलानी सिमडेगा पहुंचे. यहा ऐतिहासिक विरुगढ़ के अवशेष, मुनि गुफा, 12वीं शताब्दी का सूर्य मंदिर, कुडरूम स्थित प्राचीन मंदिरों के अवशेष तथा केलाघाघ डैम का भ्रमण कराया जायेगा. इसके बाद पर्यटकों का रात्रि विश्राम सिमडेगा में होगा. दूसरे दिन पर्यटकों को जिले के प्रमुख धार्मिक एवं प्राकृतिक स्थलों में रामरेखा धाम व खैरबारा डैम का नजारा कराया जायेगा. इसके बाद नेतरहाट के लिए प्रस्थान करेगें.
नेतरहाट में कोयल व्यू प्वाईंट, पाइन फोरेस्ट, नासपाती बागान, अपर घघरी, शैलू हाउस, मंग्लोनिया सनसेट प्वाईंट घुमाया जायेगा. इसके बार नेतरहाट में रात्रि विश्राम कराया जायेगा. तीसरे दिन महुआडांड़ के लोध फॉल, सुग्गा बांध, मिरचइया फॉल, मारोमार फोरेस्ट, पलामू किला के बाद बेतला मे रात्रि स्टे होगा. टूर के चौथे दिन केचकी संगम के बाद पतरातू डैम व पतरातू घाटी का दीदार कराने के बाद रांची स्टेशन में ड्राप किया जायेगा.



