लातेहार
पातम डॉटम जलप्रपात में डूबने से पलामू के दो युवकों की मौत, एक की शव बरामद
Latehar Two youths of Palamu died due to drowning in Patam Dotam waterfall, one's body recovered

लातेहार। रविवार को जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र में स्थित पातम-डाटम जलप्रपात में नहाने गए दो युवकों की मौत डूबने से हो गई. इनमें एक युवक की शव बरामद कर ली गई है. दूसरे युवक की तलाश जारी है. घटना रविवार की देर शाम की है. रात हो जाने के कारण शव ढूंढने का काम बंद कर दिया गया है. सोमवार को गोताखोर टीम के द्वारा दूसरे युवक की तलाश की जाएगी. मृतक की पहचान शनि कुमार के रूप में की गई है जबकि लापता युवक का नाम नितीश कुमार है. दोनों निवासी पलामू रजवाडीह के रहने वाले हैं.
बताया जाता है कि पलामू के कुछ युवक पिकनिक मनाने के लिए पातम-डाटम जलप्रपात पहुंचे थे. शाम 4:00 के लगभग नहाने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया.उसे डूबता देख दूसरे युवक ने बचाने के लिए पानी में छलांग लगाई, लेकिन वह भी गहरे पानी में डूब गया. अपने दो दोस्तों को डूबता हुआ देखकर वहां उपस्थित अन्य युवकों ने शोर मचाया और अपने स्तर से भी दोनों को बचाने का प्रयास किया. परंतु पानी में डूबे युवकों का कोई अता पता नहीं चला. बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बचाव कार्य आरंभ किया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से एक युवक के शव को बरामद किया गया. जबकि पानी में डूबे दूसरे युवक का कुछ अता-पता नहीं चला. काफी रात हो जाने के कारण बचाव कार्य को बंद करना पड़ा.

थाना प्रभारी कृष्ण पाल सिंह पवैया ने बताया कि घटना में दो युवकों के पानी में डूबने की सूचना मिली थी. इनमें एक युवक का शव तो पुलिस ने बरामद कर लिया. परंतु दूसरे युवक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर एक्सपर्ट गोताखोर की टीम बुलाने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्राचार किया गया है. सोमवार की सुबह लापता युवक की खोज बीन आरंभ की जाएगी. उन्होंने बताया कि मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है.



