lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
राज्‍यलातेहार

यूनिटी मार्च का आयोजन, सांसद  ने दिया राष्ट्रीय एकता का संदेश

लातेहार। मेरा युवा भारत लातेहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर चलाए जा रहे विशेष अभियान सरदार @150 – यूनिटी मार्च  के तहत गुरूवार को लातेहार मुख्यालय में जिला स्तरीय राष्ट्रीय एकता पदयात्रा का अत्यंत उत्साहपूर्ण आयोजन किया गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

कार्यक्रम का शुभारंभ बनवारी साहू महाविद्यालय में  सरदार वल्लभभाई पटेल की चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने माल्यार्पण किया. उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत पौध रोपण किया. इसके बाद उन्होंने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया. यूनिटी मार्च में युवाओं ने तिरंगा झण्डा थामे सरदार पटेल की जय, भारत माता की जय के नारे लगते हुए शहर में भ्रमण किया और माहौल को उत्साहपूर्ण बना दिया.अपने संबोधन में सांसद  कालीचरण सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 552 से अधिक रियासतों को एक सूत्र में पिरोकर भारत की एकता को जिस रूप में गढ़ा, वह प्रेरणादायी है. आज हमें उसी भाव को पुनः जागृत करना है भारत की अखंडता और आत्मनिर्भरता को सशक्त बनाना है. आज का युवा देश को आगे बढ़ाने की सबसे बड़ी शक्ति है. राष्ट्र-निर्माण के इस मार्ग पर हमें एकजुट रहकर आगे बढ़ना होगा. उन्होंने युवाओं से स्वदेशी भावना अपनाने, नशा-त्याग करने तथा विकसित भारत के सपने को साकार करने का आग्रह किया.पदयात्रा बनवारी साहू महाविद्यालय से आरंभ होकर जुबली चौक, धरमपुर चौक होते हुए ब्लाक परिसर के समीप स्वामी विवेकानंद पार्क में समाप्त हुई. पूरे मार्ग में विभिन्न विद्यालयों एवं युवाओं ने झंडे, पोस्टर और राष्ट्रीय एकता के संदेशों के साथ कदमताल किया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. वरिष्ठ अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मंच से सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता और सामाजिक सौहार्द का संदेश दिया.जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में करीब 500 से अधिक शिक्षार्थी, युवा संगठन, एवं स्थानीय नागरिक उत्साह के साथ शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान आत्मनिर्भर भारत एवं नशा मुक्ति शपथ का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने सामाजिक सुधार और राष्ट्र सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता सार्वजनिक रूप से व्यक्त की. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रशासन, युवा संगठनों, सरस्वती विद्या मंदिर, बनवारी साहू महाविद्यालय और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने समन्वयपूर्ण भूमिका निभाई. मंच पर मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने भी युवाओं के जज़्बे और अनुशासन की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को समय की आवश्यकता बताया. कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी  कंचन कुमारी ने सभी प्रतिभागियों, शिक्षण संस्थानों, प्रशासनिक पदाधिकारियों और स्वयंसेवी संगठनों को सफल आयोजन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया. उन्होंने सभी नागरिको से देश की एकता एवं अखंडता को बनाये रखने का अनुरोध किया. मौक़े पर जिला परिषद अध्यक्ष  पूनम देवी, अनुमंडल पदाधिकारी  अजय कुमार, , बनवारी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी, सरस्वती विद्या मंदिर के  प्रबंध समिति अध्यक्ष राजीव रंजन पाण्डेय, प्राचार्य  उत्तम मुख़र्जी, भाजपा ज़िलाध्यक्ष पंकज सिंह,उपाध्यक्ष  राकेश दुबे, सासंद प्रतिनिधि अमलेश कुमार, युवा मोर्चा अध्यक्ष छोटू राजा, एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद, सहित कई लोग उपस्थित थे.कार्यक्रम में मंच संचालन  अनुपम मिश्रा जी द्वारा किया गया

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button