लातेहार
एलसीए ब्लू ने सीनियर जिला क्रिकेट लीग के खिताब पर कब्जा जमाया


उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा खेल भावना से खेलना चाहिए. खेलों में हार और जीत लगी रहती है. जब कोई हारता है, तभी दूसरा जीतता है. सांसद ने कहा कि क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. लातेहार जिला क्रिकेट संघ बेहतर प्रयास कर रहा है.
मौके पर संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, चतरा जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष विनय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बंसी यादव, पंकज सिंह, संसद प्रतिनिधि डॉ चंदन सिंह, आनंद सिंह और प्रमोद प्रसाद समेत कई खेल प्रेमी तथा संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे. इससे पहले संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह ने सांसद कालीचरण सिंह को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया.