lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

एलसीए रेड ने शेरशाह रेड को 94 रनों से हराया

लातेहार। जिला क्रिकेट संघ द्वारा जिला स्‍टेडियम में आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के तीसरे मैच में शनिवार को लातेहार क्रिकेट एकेडमी (एलसीए) रेड ने शेरशाह रेड को 94 रनों से हरा दिया. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए एसीए रेड ने 30.3 ओवरों में सभी विकेट खो कर 175 रन बनाये. टीम की ओर से प्रभात कुमार सिंह ने 39 बॉल में पांच चौका और तीन छक्‍कों की मदद से 49 रन बनाये. जबकि हिमांशु कुमार ने भी 29 व सोम्‍य कुमार ने 22 रनों का योगदान दिया. जवाबी पारी खेलने उतरी शेरशाह रेड की पूरी टीम 25 वें ओवर में 81 रनों पर ही ढेर हो गयी. एलसीए रेड के प्रभात कुमार सिंह को मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मैच में बतौर अंपायर श्रवण महली तथा नितिन कुमार तथा स्कोरर समरेश बादल थे. मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button