
लातेहार। झारखंड का सबसे उच्चा जल प्रपाात ( फॉल) महुआडांड़ का लोध फॉल आम सैलानियों के लिए आगामी 18 सितंबर को खोल दिया जायेगा. बता दें कि पिछले 26 जुलाई से लोध फॉल आम सैलानियों के लिए बंद कर दिया गया था. भारी बारिश के कारण लोध फॉल उफान पर था और फॉल में लगे वुडेन ब्रिज इस बारिश में क्षतिग्रस्त हो गया था.
उसके बाद सैलानियों के लिए एहतियात के तौर पर लोध फॉल को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब लोध फॉल में आगामी 18 सितंबर से सैलानियों की इंट्री हो सकेगी. इको विकास समिति की बैठक में यह निर्णय लिया है. बैठक में ईको विकास समिति अध्यक्ष, ग्राम प्रधान और अन्य सदस्य ने लोध फॉल खोलने पर सहमति जताई. हालांकि वुडेन ब्रिज पर जाने की मनाही होगी. लोग दूर से ही लोध फॉल का दीदार कर सकेगें.
बता दें कि लोध फॉल बंद होने से दर्जनों लोगों की रोजी-रोटी और कमाई बंद हो गयी थी. इस कारण उनकी आर्थिक हालत काफी दयनीय हो गई थी. इस सब को लेकर समिति ने लोध फॉल खोलने का निर्णय लिया गया. लोध खुलने की खबर सुन कर सैलानियों में हर्ष है.



