lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

जायरिनों का जत्था अजमेर शरीफ रवाना

महुआडांड़(लातेहार)।  प्रखंड से सोमवार को अजमेर शरीफ दरगाह के लिए दर्जनों जायरिनों का जत्था रवाना हुआ.  लोगो ने जायरिनों को माला पहनाया व नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर नारे के साथ रवाना किया. इस दौरान लोगों ने जायरिनों से देश दुनिया और अपने क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे इसके लिए दुआ की दरख्वास्त की. यह जायरिनों का जत्था नेजामउद्दी औलिया के मजार शरीफ होते हुए अजमेर शरीफ पहुचेगी.  सभी के द्वारा फुलपोशी, चादरपोशी की जाएगी और अपने क्षेत्र में अमन चैन के लिए दुआ की जायेगी.  अजमेर शरीफ दरगाह जाने वालों में मुख्य रूप से पूर्व सदर फहीम खान, साबिक सदर आजाद अहमद, मुखिया अयूब खान,सगीर अहमद,नसीम अंसारी,नय्यर खान, इमरोज़ खान,आफिया खान, मोहसिन खान शाहिल समेत महिलाएं और अन्य पुरूष का नाम शामिल है.

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button