


बता दे कि रिगड़ीटांड़ के ग्रामीण बिजली को लेकर हमेशा परेशान रहते थे. जिला कांग्रेस आदिवासी अध्यक्ष अजीत पाल कुजूर ने बताया कि इस समस्या को लेकर हमने लगातार संघर्ष किया है और इन 70 से 80 घरों के मोहल्ले में बिजली का खंभा एवं ट्रांसफार्मर लगवाया गया. अब इन ग्रामीणों को बिजली की समस्या से राहत मिली है. कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ने कहा कि पार्टी हमेशा जनहित कार्यों में आगे रहता है और जनता की सेवा के लिए तत्पर है.
रिगड़ीटांड़ के ग्रामीण परदेसी मुंडा, संजय बड़ाईक, मंटू बिरिजया, बुधनी देवी मीनू बड़ाईक, जैस्मिन केरकेट्टा चिंतामणि देवी, सुनीता देवी, संगीता देवी, सीमा देवी, सुमित्रा देवी सहित अन्य लोगों ने बताया की हमलोगों को दूर से बिजली के खंभे से बांस के सहारे तार अपने घरों तक किसी तरह लाते थे. प्रत्येक घर से दो से तीन हजार रुपए अतिरिक्त ख़र्च करना पड़ता था. उदघाटन के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक रामचंद्र सिंह एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के इस सराहनीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया.