लातेहार। प्राचीन शिव मंदिर परिसर, बाजारटांड़ में लगने वाले वार्षिक महाशिवरात्रि मेला के लिए मंगलवार को नीलामी (डाक) की गयी. नीलामी प्रक्रिया में नगर प्रशासक राजीव रंजन के द्वारा नामित किये गये सहायक अभियंता रविराज, सिटि मैनेजर जया लक्ष्मी भगत और राजकुमार वर्मा शामिल थे. नीलामी में कुल तीन लोगो ने भाग लिया. इसमें शशिभूषण पांडेय, नागेंद्र पाठक और अवधेश सिंह का नाम शामिल है. सर्वोच्च बोली लगाने वाले नागेंद्र पाठक को मेला की बंदोबस्ती की गयी. उन्होने सर्वाधिक 25 लाख 11 हजार रूपये की बोली लगायी थी. बता दें कि पिछले साल महाशिवरात्रि मेला की नीलामी 25 लाख 8500 रूपये में की गयी थी. बता दें कि लातेहार में लगने वाले महाशविरात्रि मेला को पशु मेला के रूप में विख्यात है. यहां बिहार समेंत अन्य राज्यों के मवेशी पालक खरीद बिक्री के लिए आते हैं. इसके अलावा मौत का कुंआ, बड़ा झूला, नौका विहार व डिस्को डांस समेंत कई प्रकार के खेल व मनोरंजन के साधन लगाये जाते हैं. महाशिवरात्रि के दिन से मेला की शुरूआत होती है और यह होली तक रहती है.