lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
महुआडांड़राज्‍य

भगवान गणेश की प्रतिमा का धूमधाम से किया गया विसर्जन

महुआडांड(लातेहार)।  सुख व समृद्धि के देवता विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश चतुर्थी का त्योहार महुआडांड प्रखंंड में मंगलवार को प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ ही शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया. हिन्दू समुदाय के द्वारा शंखनाद के साथ पूरे आस्था और भक्तिमय वातावरण में भगवान गणेश की विदाई की गई. उल्लेखनीय हो कि इस वर्ष महुआडांड में महुआडांड स्थित थाना चौक में माँ महाकाली नवयुवक संघ महुआडांड एवं मुख्य बाजार शिव मंदिर में आर्यन संघ के नवयुवकों के द्वारा भगवान गणेश जी की प्रतिमा को स्थापित कर सात दिवसीय गणेश महोत्सव मनाया गया था. इसका समापन मंगलवार को गणेश जी की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर लातेहार पुलिस अधीक्षक एवं महुआडांड एसडीपीओ के निर्देशानुसार महुआडांड थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में चौक चौराहों में पुलिस बल तैनाती थी. कार्यक्रम को सफल बनाने मे आर्यन संघ के प्रमुख रूप से अभिषेक कुमार,अमित पांडेय, विकास कुमार भोला, सत्यम कुमार, हंस कुमार, निकेश कुमार, भोला केशरी, मन्नू कुमार, करण कुमार, संतोष जायसवाल, विवेक शर्मा, ऋषभ सोनी, रोहित कुमार, विशेष जायसवाल, अभिषेक प्रजापति, अंशु कुमार, सूरज कुमार, अनूप कुमार, सूरज केशरी,सहित कई सदस्य शामिल थे.

 

 

 

 

 

 

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Md Ali Raja

संवाददाता, महुआडांड, लातेहार

Related Articles

Back to top button