लातेहार। झारखंड की राज्यसभा सांसद डा महुआ माजी का बुधवार को एक्सीडेंट हो गया है. सांसद सपरिवार महाकुंभ मेला प्रयागराज से लौट रही थी. लातेहार सदर थाना क्षेत्र के होटवाग एनएच- 75 के खुशबू ढाबा के समीप एक खड़ी ट्रक और उनकी कार की भीषण टक्कर हो गयी. कार में सांसद के अलावा पुत्र, बहू व चालक सवार थे. कार पुत्र चला रहा था.
Advertisement
सांसद की हालत गंभीर बताई जा रही है. लातेहार सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घालयों में सांसद श्रीमती माजी के अलावा पुत्र सोमबीत माजी, बहू कृति माजी और चालक भूपेंद्र बासकी का नाम शामिल हैं. जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी दुलड़ चौड़े ने 108 एंंबुलेंस से सभी घायलों को सदर अस्पताल लातेहार लाया.
Advertisement
उपन्यासकार व साहित्यकार है महुआ माजी
डॉ महुआ माजी को झारखंड राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष के रूप में भी काम करने का अनुभव है. वर्ष 2013 में हेमंत सोरेन के कार्यकाल में ही उन्हें महिला आयोग की अध्यक्ष बनने का मौका मिला था. उसके बाद उन्हें झारखंड से झामुमो से राज्यसभा जाने का मौका मिला. 10 दिसंबर 1964 को जन्मी महुआ माजी युवा काल से ही लेखन और साहित्य से जुड़ी रहीं उनकी मुख्य कृतियों में ‘मैं बोरिशाइल्ला’ नामक उपन्यास काफी चर्चित रहा था. इसके अलावा उन्होंने मोइनी की मौत, झारखंडी बाबा, उफ! ये नशा कालिदास!, मुक्तियोद्धा, ताश का घर, रोल मॉडेल, ड्राफ्ट, सपने कभी नहीं मरते, जंगल, जमीन और सितारे तथा चंद्रबिन्दु किताबें लिखीं. महुआ माजी को इंदु शर्मा अंतरराष्ट्रीय कथा सम्मान के अलावा झारखंड रत्न सम्मान और मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी सम्मान मिल चुका है. साल 2019 की विधानसभा चुनाव में रांची सीट से महुआ माजी ने सीपी सिंह को कड़ी टक्कर दी थी. साल 2024 के विधानसभा चुनाव में भी महुआ माजी रांची विधानसभा सीट से झामुमो की प्रत्याशी थी. इस चुनाव में भी वह दूसरे स्थान पर रही थी. सीपी सिंह ने उन्हें 21949 वोटों से हराया था.