
महुआडांड़ (लातेहार।) उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता के निर्देश पर महुआडांड़ पंचायत भवन परिसर में शनिवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान पंचायत भवन के अगल-बगल तथा आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई. अभियान में पंचायत जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और प्रखंड कर्मियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई. मौके पर महुआडांड़ पंचायत की मुखिया प्रमिला मिंज ने कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है. स्वच्छ वातावरण में ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है.
पंचायत स्तर पर इस तरह के अभियान से ग्रामीणों में जागरूकता आएगी और स्वच्छता की आदत विकसित होगी. उन्होंने आगे कहा कि हर व्यक्ति को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने घर, मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग करेंगे. इस अवसर पर महुआडांड़ पंचायत सेवक रंजीत कुमार, रोजगार सेवक संतोष कुमार, उपमुखिया चंद्रमुनि देवी, जल सहिया जीवन्ति कुजूर, कुंती देवी, शांति देवी सहित ग्रामीण मौजूद थे. 



