महुआडांड़ (लातेहार)। जिले में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रशासन के द्वारा चलाया जा रहा है. पहाड़ी नगरी नेतरहाट में भी यह अभियान चलाया जायेगा. रविवार को एसडीएम विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में नेतरहाट में बाजार एवं आसपास के क्षेत्रों के अलावा वन भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाने की तैयारियां शुरू कर दी गयी है. सरकारी वन भूमि की नापी कर सीमांकन किया गया. एसडीएम ने अतिक्रमण किए गए भूमि को चिन्हित कर अगले 15 दिनों के अंदर अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है.
विज्ञापन
बता दें कि वन विभाग की ओर से पहले भी कई लोगों को अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस दिया जा चुका है. नेतरहाट में गुमटी, दुकान, होटल अथवा अन्य तरीकों से वन भूमि पर अवैध कब्जा बढ़ता जा रहा था. पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती के संरक्षण को लेकर एसडीएम विपिन कुमार दुबे के नेतृत्व में वन पदाधिकारी तरुण सिंह, अंचल पदाधिकारी संतोष कुमार बैठा, नेतरहाट थाना प्रभारी अविनाश कुमार के द्वारा मापी कराया गया.
विज्ञापन
इस दौरान कुछ भूमि जो गुमला जिला के बिशनपुर अंचल में आता है उसकी मापी पर ग्रामीणों ने विरोध भी किया. एसडीएम विपिन कुमार दुबे ने बताया कि गुमला जिला में आने वाली भूमि पर नापी नहीं किया गया है. हालांकि पर्यावरण संरक्षण और नेतरहाट की प्राकृतिक खूबसूरती बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए गुमला जिला के अधिकारियों को भी पत्राचार कर वन विभाग को सहयोग करने की अपील की जायेगी.