
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के ग्राम रामपुर निवासी एवं राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष रामनाथ यादव की शनिवार को वज्रपात में मौत हो गयी थी. उनका अंतिम संस्कार रविवार को रामपुर नदी स्थित शमशान घाट में किया गया. मुखाग्नि बड़े पुत्र ने दिया. अंतिम संस्कार में सभी धर्म व संप्रदाय तथा राजनीति दल के लोगों ने भाग लिया. मनिका से कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि कामेश्वर यादव, दरोगी यादव, महुआडांड़ से कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ,रामनरेश ठाकुर, भानु प्रसाद, अजय प्रसाद आदि ने अंतिम संस्कार में भाग लिया. इसके अलावा काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने अंतिम संस्कार में भाग ली और उन्हें नम आंखों से विदायी दी. कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तेखार अहमद ने कहा रामनाथ यादव समाज एवं संगठन की सेवा में हमेशा तत्पर रहते थे. उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की. 



