LPS
alisha
महुआडांड़

सत्‍य मार्ग पर चल कर ही जीवन सार्थक किया जा सकता है: रामचंद्र सिंह

गोठगांव समेंत अन्य पारिषों में किया गया क्रिसमस गैदरिंग

महुआडांड़ (लातेहार)। मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु का जन्‍म लोक कल्‍याण एवं परोपकार के लिए हुआ था. उन्‍होने हमेशा दूसरों की मदद करने एवं सत्‍य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया. सत्‍य के मार्ग पर चल कर रही जीवन को सार्थक किया जा सकता है.

Advertisement

विधायक श्री सिंह पवित्र परिवार पल्‍ली गोठगांव में आयोजित क्रिसमस गैदरिंग कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर  डाल्टनगंज धर्म प्रान्त के विकार जनरल फादर संजय गिद्ध, पल्ली पुरोहित फादर मॉरिस टोप्पो, फादर मनोरंजन कच्छप, फादर बलबीर टोप्पो, होली क्रॉस की धर्मबहने, अरुण टोप्पो, प्रभुदास केरकेट्टा व अजय खाखा आदि मौजूद थे.

Advertisement

फादर संजय गिद्ध अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस का त्योहार हर साल 25 दिसंबर को मनाया जाता है. यह केवल एक धार्मिक पर्व ही नहीं, बल्कि प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देने वाला अवसर भी है. यह वह दिन है जब ईसाई समुदाय प्रभु यीशु मसीह के जन्म का उत्सव मनाता है. लेकिन क्रिसमस का अर्थ केवल ईसाई धर्म तक सीमित नहीं है.

Advertisement

यह त्योहार हर मानव जाति के लिए जीवन में सकारात्मकता और मानवता के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है.  महुआडांड़ के बडे चर्च संत जोसेफ में युवा संघ व महिला संघ सहित कई अन्य संगठनों के द्वारा भी क्रिसमस गैदरिंग किया गया.

Shubham Sanwad

Related Articles

Back to top button