लातेहार/महुआडांड। क्रिसमस को ले कर यहां बाजारों में दुकानें सज गयी है. क्रिसमस ट्री एवं स्टार एवं अन्य क्रिसमस सामाग्रियों की जम कर बिक्री हो रही है. सोमवार को सभी बाजारों में खुब भीड़ भाड़ देखी गयी. लातेहार जिला मुख्यालय में सदर अस्पताल के पास कई दुकानें सजी है.
Advertisement
इसके अलावा शहीद चौक और मेन रोड में भी क्रिसमस को ले कर दुकानें सजी है. दुकानों में गिफ्ट एवं क्रिसमस से संबंधित सामाग्रियां बिक रही है. हालांकि ऑनलाइन खरीदारी के कारण बाजार फीका अवश्य है. महुआडांड़ के बाजार में सबसे अधिक च्चों के लिए सैंटा क्लॉज वाली ड्रेस की मांग देखी जा रही है. बाजार में भी पर्व नजदीक आते ही रौनक बढ़ती जा रही है.
Advertisement
बाजार में सैंटा क्लॉज के ड्रेस से लेकर सजावट और खानपान के सामानों की खूब बिक्री हो रही है. इस बार बाजार में इलेक्ट्रानिक गिफ्ट आइटम आकर्षण के खास केंद्र हैं. रंगबिरंगी झालरों की खूब भरमार है. रोशनी से जगमग इलेक्ट्रानिक क्रिसमस ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं.
Advertisement
महुआडांड़ के मुस्कान श्रृगांर दुकान के शुभम गुप्ता ने बताया कि इस साल ऑनलाइन खरीदारी के कारण बाजार फीका है. हालांकि बाजार के कपड़ा दुकाप व किराना दुकानों में भी भीड़ देखी जा रही है.