लातेहार
संत जेवियर कॉलेज के होस्टल अधीक्षक सिस्टर लिसा को दी गई भावभीनी विदाई


कार्यक्रम का शुभारंभ स्वागत गीत से किया गया. अथितियों का गुलदस्ता भेंट कर किया गया. प्राचार्य फादर जोश ने सिस्टर लिसा के समर्पण एवं अनुशासन की सराहना की और छात्राओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया. फादर जोश ने उन्हें उनके पांच साल के अतुलनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया. फादर जोश ने उनकी यहां तक की यात्रा के विषय में जानकारी साझा की तथा उनके भावी जीवन के लिए सफलता की कामना की.
सिस्टर लिसा ने कहा, यह छात्रावास सिर्फ एक भवन नहीं उनके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. यहां की छात्राएं उनकी बेटियों की तरह हैं. इसके बाद सिस्टर कैरोलिन और सिस्टर रेज़ी थॉमस का पारंपरिक ढंग से स्वागत किया गया. उनका स्वागत गुलदस्ता देकर फादर जोश ने किया.
सिस्टर कैरोलिन ने कहा वह इस नये दायित्व को एक ईश्वरीय सेवा मानती हूं और वह हर छात्रा के समग्र विकास के लिए सदैव तत्पर रहेगीं. सिस्टर रेगी थॉमस ने भी छात्राओं को भरोसा दिलाया कि वह उनके जीवन में मार्गदर्शक और मित्र की भूमिका निभाएंगी. मौके पर फादर समीर , सिस्टर चंद्रोदया, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर शालिनी बाड़ा, शशि शेखर ,अभय डुंगडुंग, मैक्सेंशियस कुजूर,जफर इकबाल,सभी शिक्षेकेत्तर एवं गैर शिक्षेकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.