
महुआडांड़ (लातेहार)। प्रखंड के चैनपुर पंचायत के ग्राम चैनपुर गांव के मुख्य पथ जाने के रास्ते चैनपुर नदी में बने पुल का अप्रोच कभी भी टूट सकता है. भारी बारिश के कारण अप्रोच के लगातार टूट रहा है. इससे ऑटो सहित सभी छोटी बड़ी और लोड वाहन का आवागमन पूरी तरह से ठप है. सिर्फ मोटरसाइकिल और पैदल चलकर ही गांव जाया जा सकता है. स्कूल सहित कई अन्य कार्य के लिए स्कूली छात्र और पब्लिक कुछ दूर तक पैदल चल कर जंगसी गांव आकर ऑटो गाड़ी में सवार होकर महुआडांड़ मुख्यालय आ जा रहे हैं.
प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर ने बताया की जितिया पर्व के समय आये भारी बारिश से चैनपुर पुल का अप्रोच बहने लगा है. जिसे अन्दंर से पूरा खोखला कर दिया गया. जिसके कारण आवागमन बाधित हो गया है. इसे लेकर एसडीओ और बीडीओ को सूचित कर मरम्मत की मांग की गई है. ग्राम प्रधान एरनेश मिंज ने बताया पुल के अप्रोच टूटने से महुआडांड़ डाल्टनगंज मुख्य सड़क से घुमकर बोहटा चौक होते 15 किलोमीटर दूरी तय कर चैनपुर गांव आना पड़ रहा है. इसकी मरम्मत के लिए एसडीओ महुआडांड़ को आवेदन दिया गया है. ग्राम प्रधान ने बताया की अगर जल्द मरम्मत नहीं हुई तो अप्रोच कभी भी टूट जाएगा और आवागमन पूरी तरह बाधित हो जाएगी.



