लातेहार
बिजली बचत करने की आदत डालें: मेहता
लातेहार। विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता ने लोगों से बिजली बचाने की आदत डालने की अपील की. उन्होने कहा कि छोटे-छोटे उपाय कर बिजली की अधिक खपत को रोका जा सकता है. उन्होने कहा कि बिजली की बचत देश की संपति की बचत है.
उन्होने कहा कि बिजली बचत करने का सबसे बढि़या उपाय है कि जरूरत नहीं होने पर उपकरण को मुख्य स्विच से ऑफ कर दें. बल्ब की जगह सीएफएल का इस्तेमाल करें. नाईट बल्ब में 15 की जगह दो वाट का एलईडी बल्ब लगायें. एलसीडी टीवी प्लाज्मा टीवी से कम बिजली की खपत करते हैं. उन्होने एयर कंडीनर का इस्तेमाल भी सावधानी पूर्वक करने की अपील की. कहा कि एसी को आदर्श तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर सेट करें.
उन्होने कंप्यूटर मॉनटिर, प्रिंटर व कोपियर को स्लीप मोड पर सेट करने की बात कही. उन्होने जब कपड़े कम धोने हो तो वाशिंग मशीन का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी. श्री मेहता ने नये उपकरण जैसे टयूब, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, पानी के पंप, गीजर, पंखे, कलर टीवी आदि स्टार रेटिंग देख कर खरीदने की अपील की.
उन्होने कहा कि बिजली कम खपत करने से देश की उर्जा बचती है. यदि हम सभी बिजली का कम उपयोग करें तो देश को ऊर्जा उत्पादन के लिए अधिक ऊर्जा संसाधनों की आवश्यकता नहीं होगी. इससे देश की कुल ऊर्जा क्षमता बढ़ सकती है.