लातेहार। जिले की छिपादोहर थाना पुलिस ने जेजेएमपी के एरिया कमांडर रवि राम उर्फ मुकेश राम उर्फ आजाद उर्फ कुल्लु के घर कुर्की जब्ती की है. छिपादोहर थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने बताया कि रवि राम पर छिपादोहर थाना में कांड संख्या 08/ 2022 दर्ज है और इस कांड में वह फरार चल रहा है.
Advertisement
न्यायालय से उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट निर्गत है और न्यायालय के आदेश पर पुलिस उसके घर इश्तेहार भी चिपका चुकी है और एक महीने के अंदर आत्मसमपर्ण करने का की बात कही थी.
Advertisement
समय अवधि में न्यायालय में आत्मसमपर्ण नहीं करने पर पुलिस ने उसके मनिका थाना क्षेत्र के पुरनी पल्हैया ग्राम स्थित घर की कुर्की जब्ती की कार्रवाई की है. मौके पर मनिका थाना के एसआई अनूप कुमार व आईबी-4 के जवान शामिल थे.