lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

जिला अनुकंपा समिति की बैठक में लिए गए कई निर्णय

Many decisions were taken in the meeting of District Compassion Committee

लातेहार। उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक आयोजित की गई.बैठक में समिति द्वारा उग्रवादी हिंसा एवं सामान्य के आश्रितों के अभ्यावेदनों की विस्तार से समीक्षा की गई. समिति द्वारा कुल छह अभ्यावेदनों की समीक्षा की गई. इनमें उग्रवादी हिंसा के एक एवं सामान्य के पांच अभ्यावेदन थे. सामान्य के अभ्यावेदनों पर विचार विमर्श के बाद समिति द्वारा सभी पांच अभ्यावेदनों की अनुशंसा की गई.  उग्रवादी हिंसा से संबंधित एक मामले पर विचार विमर्श करते हुए समिति ने आवश्यक दस्तावेज के लिए संबंधित कार्यालय को रिमाइंडर भेजने का निर्देश दिया. इसके साथ ही आवश्यक दस्तावेज के साथ अगली बैठक में रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में अपर समाहर्ता रामा रविदास, सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिंह, जिला कल्याण पदाधिकारी  अनिल कुमार, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना उप समाहर्ता मेरी मड़की, जिला शिक्षा अधीक्षक  गौतम कुमार साहू, प्रधान लिपिक अवधेश सिंह उपस्थित थे.

 

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button