


लातेहार। योजना समिति, नगर पंचायत लातेहार की एक बैठक सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह व विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित की गयी. मौके पर नगर प्रशासक राजीव रंजन समेंत विभिन्न विभागों के प्रधान व अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे.
सड़क की सफाई के लिए स्वीपींग मशीन की क्रय करने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई. मंगलवार बाजार में स्थित मछली शेड को अन्य व्यवसाय के लिए प्रदान करने, नगर पंचायत लातेहार के कार्यालय के कर्मचारियों केलिए आवास निर्माण हेतु जमीन की मांग करने, मंगलवार बाजार एवं बस स्टैंड की जमीन की मापी करने और आम सभा से प्राप्त हुए नागरिक सुविधा एवं शहरी परिवहन की विभिन्न योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई.
एसआरएलएम प्रोजेक्ट लातेहार के तहत क्रियान्नवन हेतु बायलॉज बनाने की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके अलावा अन्य कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई. बैठक में श्रम अधीक्षक, जिला पशुपालन पदाधिकारी देवनाथ चौरसिया, जिला नियोजन पदाधिकारी संतोष कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता राजदेव मेहता आदि मौजूद थे.