lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
लातेहार

अंक किसी भी छात्र के संपूर्ण व्यक्तित्व का पैमाना नहीं: डा मुकेश 

लातेहार। सरस्वती विद्या मंदिर, लातेहार के डॉ. कृष्ण चंद्र गांधी ऑडिटोरियम में “खुशी मिशन” के तहत खुशी कक्षा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन पांडेय, डॉ. मुकेश सिंह चौहान,  दिनेश महलका तथा प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया. कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र एवं उपहार प्रदान कर स्‍वागत किया गया.

https://driver.jugnoo.in/AH5JKGMmWXb

बतौर मुख्य वक्ता डॉ. मुकेश सिंह ने “खुशी मिशन” के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मिशन का मूल आधार सकारात्मकता है. उन्होंने कहा कि आधुनिक समय में बच्चे अंकों की प्रतिस्पर्धा में तनावग्रस्त होते जा रहे हैं, जबकि अंक किसी भी विद्यार्थी के संपूर्ण व्यक्तित्व का सही आकलन नहीं करते. अपने अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अंकों से अधिक सकारात्मक सोच, आत्मविश्वास, धैर्य और निरंतर सीखने की प्रक्रिया पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने प्रेरक उदाहरण देते हुए बताया कि भारत में महिला क्रिकेट की शुरुआत 1972 में हुई, लेकिन सकारात्मक दृष्टिकोण और दृढ़ संकल्प के बल पर भारतीय महिला टीम ने 2025 में विश्व कप जीतकर देश का मान बढ़ाया. उन्होंने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के प्रसिद्ध सिद्धांत “FAIL – First Attempt In Learning” को समझाते हुए विद्यार्थियों को असफलता से न डरने, बल्कि उसे सीखने का पहला अवसर मानने की प्रेरणा दी. विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष  राजीव रंजन पांडेय ने कहा कि अंक के दवाब में हमें नहीं रहना चाहिए. प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने बच्चों को किसी भी परिस्थिति में निराश नहीं होने के लिए कहा. मौके पर कपिल देव प्रमाणिक, रितेश रंजन गुप्ता, विवेक दास, रविंद्र साहू, रूबी सिंह, मधु कुमारी एवं सुरेश ठाकुर आदि शिक्षक व शिक्षिकायें मौजूद थीं.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button