लातेहार
घरेलु विवाद मे विवाहिता ने मायके में लगायी फांसी


लातेहार। घरेलु विवाद मे एक विवाहिता ने फांसी लगा कर अपने जीवन की इहलीला समाप्त कर ली. घटना सदर थाना क्षेत्र के इचाक पंचायत के नावाडीह ग्राम की है. मृतक महिला बलमती देवी (40) इचाक पंचायत के नावाडीह की रहने वाली थी और उसका ससुराल बरवाडीह में था. बीते दिनों उसका अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.


