लातेहार
पंचतत्व में विलीन हुए शहीद नीलांबर पीतांबर के परपौत्र रामनंदन सिंह खरवार
लातेहार। स्वतंत्रता संग्राम के अमर शहीद नीलांबर-पीतांबर के वंशज दिवगंत रामनंदन सिंह का अंतिम संस्कार 20 दिसंबर को उनके पैतृक गांव कोने में पूरे सम्मान के साथ किया गया. इस मौके पर कोने समेंत आसपास के गांवों के बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी. इससे पहले शुक्रवार की शाम उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, आईटीडीए निदेशक प्रवीण कुमार गगराई, अपर समार्हता रामा रविदास व अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक दिवगंत सिंह के कोने स्थित आवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह के नेतृत्व में भाजपाइयों ने भी कोने पहुंच कर दिवगंत आत्मा की शांति के लिए इश्वर से कामना की और उनके पुत्र कोमल सिंह खरवार व अन्य परिजनों से मुलाकात उन्हें ढांढ़स बंधाया. भाजपाईयों में जिला महामंत्री अमलेश सिंह, विष्णुदेव प्रसाद गुप्ता, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह आदि शामिल थे. कांग्रेस नेता पंकज तिवारी भी दिवगंत के अंतिम संस्कार में भाग लिया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी.

पत्रकार संजीव गिरि, राजीव मिश्रा व मनीष सिन्हा आदि ने भी दिवगंत सिंह के घर पहुंच पर अपनी श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. बता दें कि रामनंदन सिंह शहीद नीलांबर पीतांबर के चौथी पीढ़ी ( परपौत्र) के वंशज थे. उनके पिता कोराई सिंह खरवार तीसरी पीढ़ी और दादा फौद सिंह दूसरी पीढ़ी के संतान थे.




