लातेहार
मारवाड़ी युवा मंच ने वातानुकूलित स्थाई प्याऊ शुभारंभ किया

लातेहार। मारवाड़ी युवा मंच, लातेहार द्वारा चार अप्रैल को जिला स्थापना दिवस के अवसर पर यात्री पड़ाव, जुबली चौक स्थित श्री संकट मोचन भवानी मंदिर परिसर में अमृत जलधारा अभियान के तहत आरओ युक्त वातानुकूलित स्थाई प्याऊ का शुभारंभ किया गया. पूर्व मंत्री वैद्यनाथ राम और मारवाड़ी युवा मंच लातेहार के संस्थापक सदस्य सह चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुशील कुमार अग्रवाल के द्वारा उक्त प्याऊ का विधिवत उद्घाटन किया गया. उसके पूर्व विधिवत वैदिक परंपरा से पूजन किया गया.
बताते चले कि लातेहार में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा यह दूसरा प्याऊ शुरू किया गया है, इसके अलावा नवरंग चौक में भी प्याऊ संचालित है. श्री अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच लातेहार के द्वारा बताया गया कि मंच द्वारा अमृत जलधारा कार्यक्रम के तहत लातेहार शहर में पांच प्याऊ संचालित करने की योजना है.उस क्रम में यह दूसरा प्याऊ स्थापित किया गया है,ताकि राहगीरों को शुद्ध शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके. मारवाड़ी युवा मंच लातेहार की सबसे पुरानी और पहली स्वयंसेवी संस्था है. संस्था के द्वारा रक्तदान, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, मोतियाबिंद ऑपरेशन, कैंसर जांच के अलावा अनेकों सामाजिक क्षेत्र के कार्यों में बढ़चढ़ योगदान दिया गया है.
मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष पूनम देवी, भाजपा नेता राजधनी प्रसाद यादव, दिशा सदस्य रामदेव सिंह, विनोद महलका , डा विशाल शर्मा मारवाड़ी युवा मंच लातेहार के सचिव अनूप महलका, सह सचिव रितेश महलका, दिनेश महलका, निर्मल महलका, संदीप भूत, आशीष भूत, निखिल अग्रवाल, सुभाष महलका,सुरजीत भूत, रितेश अग्रवाल, गौरव महलका, एवं अन्य शामिल थे.



