लातेहार
नशे की समस्या से निपटने में मीडिया एक प्रभावी साधन: डा चंदन
लातेहार। जिला जनसंपर्क अधिकारी डॉ चंदन ने कहा कि मादक पदार्थों के दुरूपयोग व नशे की समस्या से निपटने में मीडिया एक प्रभावी साधन साबित हो सकता है. उन्होने कहा कि पदार्थों का सेवन से न सिर्फ वह इंसान ही प्रभावित नहीं होता है, वरन इससे समाज और राष्ट्र को भी क्षति होती है.


