लातेहार
आजीविका कृषक मित्र व पशु सखी की बैठक संपन्न

लातेहार। जेएसएलपीएस के फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी के द्वारा आजीविका कृषक मित्र व आजीविका पशु सखी की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अरहर खरीदारी व बतख बिक्री का समीक्षा किया गया. इस विषय पर चर्चा की गयी कि कैसे आजीविका बढ़ायी जाये. इसमें एफपीसी ओबी सदस्य, बीपीएम आलोक कुमार, सीएलएफ मैनेजर सुजीत कुमार के अलावा रंजीत कुमार, उपेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, आरती कुमारीव केश्वर आदि शामिल थे.
Advertisement 
Advertisement 
Advertisement 



