लातेहार
अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर प्रांतीय यादव महासंघ की बैठक


यह कलश यात्रा समाज के एकजुटता और जागरूकता का प्रतीक होगी. जिसका समापन 18 नवंबर को नई दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित एक विशाल महासभा के रूप में किया जाएगा. बैठक को संबोधित करते हुए श्यामसुंदर यादव, दीपक यादव, बिहारी यादव और प्रीतलाल यादव ने कहा कि 1962 के भारत-चीन युद्ध में यादव समाज के 114 वीर जवान शहीद हुए थे. जिन्होंने 200 से अधिक चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया था. इसके बावजूद आज तक अहीर रेजिमेंट की स्थापना नहीं होना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. वक्ताओं ने कहा कि यह आंदोलन इसी मांग को लेकर चलाया जा रहा है, ताकि शहीद वीरों को न्याय मिल सके.
बैठक में मुख्य रूप से प्रदीप यादव, बिहारी यादव, दीपक यादव, निर्मल यादव, चंद्रमोहन यादव, मनोज यादव, संजय यादव, रंजन यादव, नरेश यादव, केदार यादव, बैजनाथ यादव, तिलेश्वर यादव, रमेश यादव, गिरेंद्र यादव, मुनेश्वर यादव, जगदीश यादव, राजदेव यादव, भुनेश्वर यादव, चरकू यादव, जगतनारायण यादव, अशोक यादव, धनुषधारी यादव समेत सैकड़ों की संख्या में यादव समाज के लोग मौजूद थे्