
बालूमाथ (लातेहार)। सोहराय जतरा को लेकर मंगलवार को जतरा मैदान जोगियाडीह में आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई. बैठक का संचालन समिति के अध्यक्ष प्रेम भोगता ने किया. बैठक में झाबर पंचायत के पूर्व मुखिया ऐश्वर्य उरांव ने युवाओं से बढ़-चढ़कर भागीदारी की अपील की. वहीं बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहरा ने जतरा को नशा मुक्त और धूमधाम से मनाने पर जोर दिया. जतरा को सफल बनाने के लिए कई युवाओं को विशेष जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं.

जिनमें विक्की नायक, संजय नायक, पवन उरांव, कमलेश भोगता, प्रिंस इक्का, इंद्रदेव उरांव, काबिल उरांव, परमेश्वर उरांव, सतीश उरांव, राम कुमार लोहरा, जीवन कुमार भोगता, गुलशन गंझु, विजय गंझु, दिलीप गंझू, मुन्ना गंझू, कैलाश गंझु, अनीश गंझु, अमरनाथ गंझु, देवा भोगता, संतोष गंझू, अनिल गंझु, सुरेश गंझु, निर्मल नायक, दीपक नायक, प्रतीक कुमार, सन्नी नायक, राजा लोहरा, पंकज लोहरा, बादल लोहरा और सूरज उरांव शामिल हैं. बैठक में प्रदीप गंझु, पिंटू नायक, प्रवीण गंझु, हरी गंझू, शंभू गंझु, माइकल कुजूर, सनोज उरांव, लालदेव भोगता, प्रमोद उरांव, जय कुमार, अनिल तुरी, लखन भुइयां समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे.




