लातेहार। बीडीओ को धमकाने वाले एक बिचौलिया पर थाना मे मामला दर्ज कराया गया है. मामला जिले के बालुमाथ प्रखंड का है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने मनरेगा बिचौलिया राजकुमार यादव उर्फ प्रिंस यादव, पिता रामसुन्दर यादव, ग्राम मनसिंघा, पोस्ट मुरपा, थाना बालूमाथ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. बीडीओ ने अपने आवेदन में बताया है कि पिछले नौ दिसंबर की शाम करीब सात-साढ़े सात बजे राजकुमार यादव शराब के नशे में बिना अनुमति के उनके कार्यालय वेश्म मे घुस गया.
इस दौरान उसने योजना की स्वीकृति के लिए उन पर दवाब बनाया. बीडीओ ने बताया कि राजकुमार यादव ने उनके साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं कार्यालय में मौजूद एई, जेई, बीपीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ भी ने गाली गलौज की और सभी कर्मियों को गोली मारने की धमकी दी. आवेदन में यह भी कहा गया है कि आरोपी पूर्व में भी प्रखंड कार्यालय के अंदर ऑपरेटर कक्ष में कंप्यूटर मशीन की तोड़फोड़ कर चुका है.

इस घटना से प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है. बीडीओ ने अपने आवेदन में इसे सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी सेवक को धमकी देना तथा जाति सूचक शब्दों के प्रयोग से संबंधित गंभीर अपराध बताया है, जो एससी एसटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय है. उन्होंने आरोपी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है.




