lps 1
carnival 1
Lat
alisha 1
RPD NEW NEW
बालुमाथराज्‍य

बीडीओ को धमका रहा था बिचौलिया, एफआईआर दर्ज

लातेहार। बीडीओ को धमकाने वाले एक बिचौलिया पर थाना मे मामला दर्ज कराया गया है. मामला जिले के बालुमाथ प्रखंड का है. प्रखंड विकास पदाधिकारी सोमा उरांव ने मनरेगा बिचौलिया राजकुमार यादव उर्फ प्रिंस यादव, पिता रामसुन्दर यादव, ग्राम मनसिंघा, पोस्ट मुरपा, थाना बालूमाथ के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है.  बीडीओ ने अपने आवेदन में बताया है कि पिछले नौ दिसंबर की शाम करीब सात-साढ़े सात  बजे राजकुमार यादव शराब के नशे में बिना अनुमति के उनके कार्यालय वेश्‍म मे घुस गया. इस दौरान उसने योजना की स्वीकृति के लिए उन पर दवाब बनाया. बीडीओ ने बताया कि राजकुमार यादव ने उनके साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार किया. यही नहीं  कार्यालय में मौजूद एई, जेई, बीपीओ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ भी ने गाली गलौज की और सभी कर्मियों को गोली मारने की धमकी दी. आवेदन में यह भी कहा गया है कि आरोपी पूर्व में भी प्रखंड कार्यालय के अंदर ऑपरेटर कक्ष में कंप्यूटर मशीन की तोड़फोड़ कर चुका है.

Advertisement

इस घटना से प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मियों में भय और असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया है. बीडीओ ने अपने आवेदन में इसे सरकारी कार्य में बाधा, सरकारी सेवक को धमकी देना तथा जाति सूचक शब्दों के प्रयोग से संबंधित गंभीर अपराध बताया है, जो एससी एसटी एक्ट एवं भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत दंडनीय है. उन्होंने आरोपी के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने की मांग की है.

Advertisement

बालूमाथ थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि बीडीओ के द्वारा आवेदन मिला है आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Kamrul Aarfee

संवाददाता, बालुमाथ, लातेहार

Related Articles

Back to top button