लातेहार। मंगलवार की सुबह हुई एक सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग किशोर घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शहर के जलता रोड निवासी मनीष दास का पुत्र महावीर कुमार (13) एक मोटरसाइकिल से अपने घर से आ रहा था.
इसी क्रम में आश्रम स्कूल के पास विपरित दिशा से आ रहे उज्जवल उपाध्याय (17) पिता छोटू उपाध्याय की मोटरसाइकिल से उसकी सीधी टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में उज्जवल व महावीर दोनो घायल हो गये. सांसद प्रतिनिधि विनित कुमार मधुकर ने अपनी वाहन से दोनो को सदर अस्पताल पहुंचाया.