लातेहार। जिला मुख्यालय में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार की सुबह समाहरणालय के पीछे घटी है. छात्र की पहचान शहर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के कक्षा नौ के शिवांश यादव ( 14) के रूप में की गयी है. उसके पिता का नाम मुसाफिर यादव है. परिजनों ने बताया कि शिवांश रात में मोबाइल देख रहा था. इसके बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया. शुक्रवार की सुबह परिजन जब उसके कमरे में देखा तो उसका शव फांसी के फंदे में झूल रहा था. परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल सदर थाना को दी. सदर थाना के एएसआई कुबेर कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होने शव को अपने कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई शुरू की. एएसआई कुबेर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. छात्र ने आत्महत्या क्यों की, इसका पता लगाया जा रहा है. इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. उन्हें भी यह समझ में नहीं आ रहा है कि शिवांश ने आत्महत्या कर क्यों की. जबकि वह रात में वह पूरी तरह सामान्य था.