लातेहार
गौरी प्रसाद के पुण्यतिथि में शामिल हुए विधायक, श्रद्धांजलि अर्पित की


लातेहार। जिले के मनिका के जगपति भवन में मनिका के पूर्व कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष स्व गौरी प्रसाद साहू का 18 वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह न भाग लिया. उन्होंने स्व. प्रसाद के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित किया. मौके पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि स्व गौरी प्रसाद साहू कांग्रेस का एक सच्चे सिपाही थे और आज भी उनकी कमी पार्टी को खलती है.
इससे पहले स्व गौरी प्रसाद साहू के पुत्र राजीव रंजन साहू, रंजीत प्रसाद साहू ,सुजीत प्रसाद साहू ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ अपने पिता के चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया. मौके पर अन्य लोगों ने भी स्व प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दिया.
मौके पर कांग्रेस पार्टी के लातेहार जिला अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष दरोगी प्रसाद यादव, लव कुमार दुबे. महेश सिंह, अहीर समाज के लातेहार युवा जिला अध्यक्ष बच्चन कुमार यादव, महिला मोर्चा कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पुनीता देवी, ओम प्रकाश यादव, ललू प्रसाद ,महावीर साव, पुतुल साव समेत कई लोग मौजूद थे.