लातेहार
विधायक प्रकाश राम ने कंबलों का वितरण किया

लातेहार। कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच स्थानीय विधायक प्रकाश राम को गुरूवार की देर रात शहर के कई इलाकों में कंबलों का वितरण करते देखा गया. उन्होने शहर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र के मुख्य बाजार, शहर के मुख्य पथ व जुबली रोड समेंत अन्य इलाकों में घुम-घुम कर कंबलों का वितरण किया. इस दौरान सड़क पर जो भी जरूरतमंद मिला उसे उन्होने कंबल प्रदान किया. उनसे बड़ी आत्मयिता से बात की और उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में गरीब, असहाय व अन्य जरूरतमंद को कंबल प्रदान कर ठंड से राहत पहुंचाना पुनित कार्य है.

उन्होने इस कार्य में क्षेत्र के सामर्थ्यवान व सक्षम लोगों से भी आगे आने की अपील की है. इस दौरान समाजसेवी असीम कुमार बाग, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल सिंह, सांसद प्रतिनिधि अमलेश कुमार सिंह, विशाल चंद्र साहू समेंत कई लोग मौजूद थे.




