लातेहार
विधायक प्रकाश राम ने दिवंगत सफाई कर्मी के ब्रह्म भोज में भाग लिया
MLA Prakash Ram participated in the Brahma Bhojan of the deceased sanitation worker


लातेहार। नगर पंचायत के दिवंगत सफाई कर्मी चुनी भुइयां के ब्रह्म भोज कार्यक्रम में लातेहार विधायक प्रकाश राम शामिल हुए. उन्होंने स्व चुनी भुइयां के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की तथा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.विधायक ने परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की और कहा कि सफाई कर्मियों की समस्याओं को लेकर वे हमेशा तत्पर रहेंगे.

बता दें कि कुछ दिन पूर्व हृदय गति रुकने से चुनी भुइयां का आकस्मिक निधन हो गया था. ब्रह्मभोज के दौरान विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, पवन गुप्ता, गौरव दास समेत कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे. सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों को इस दुख की घड़ी में धैर्य रखने का संबल दिया.




