लातेहार
विधायक प्रकाश राम का प्रयास रंग लाया, एक साथ खुलेंगे दो कॉलेज
MLA Prakash Ram's efforts bore fruit, two colleges will open simultaneously

-
उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंप कर शुरू करने का किया था आग्रह -
नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति ने किया निरीक्षण
आशीष टैगोर
लातेहार। लातेहार जिला वासियों के लिए एक सपना साकार होने जा रहा है। जिला मुख्यालय में एक साथ दो डिग्री कॉलेज जल्द ही शुरू होने वाला है. लातेहार विधायक प्रकाश राम ने उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार से सचिवालय में मिलकर लातेहार की शिक्षा स्थिति से अवगत कराते हुए दोनों कॉलेज को यथाशीघ्र प्रारंभ करने का आग्रह किया था. विधायक ने ज्ञापन सौंपकर इसी सत्र से पढ़ाई चालू हो इसका विशेष आग्रह किया था.
जिसके बाद रविवार को नीलांबर पीतांबर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉक्टर दिनेश कुमार सिंह ने लातेहार में बनकर तैयार महिला डिग्री कॉलेज और मॉडल डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही दोनों कॉलेज में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से आरंभ किया जाएगा. 
शिक्षा के क्षेत्र में लातेहार को अव्वल बनाना है :- प्रकाश राम
लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लातेहार को अव्वल बनाना मेरी प्राथमिकता में है. यहां के बच्चे प्रतिभावान है जिसका प्रमाण उन्होंने मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में दिया है. अब डिग्री कॉलेज शुरू होने से यहां के बच्चों को सहूलियत होगी, अभिभावक भी परेशान नहीं होंगे. लातेहार के बच्चे यहां भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे. कॉलेज के लिए आगे भी जो करना होगा वह सभी सार्थक कदम उठाएंगे.




