
बालूमाथ (लातेहार)। लातेहार विधानसा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रकाश राम ने विधानसभा सत्र के दौरान शून्यकाल में बालूमाथ-शेरेगड़ा जर्जर सड़क निर्माण कराने की मांग की. शून्यकाल में सरकार से बालुमाथ प्रखण्ड में बालूमाथ मुख्य पथ से शेरेगड़ा तक 2016 में बनी सड़क पैकेज सं-जे11-14 एनपीसी-120/2013-14 की जर्जर स्थिति से सदन को अवगत कराते हुए कहा कि सड़क में जगह जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं.
उक्त सड़क बहुत ही व्यस्त व आवागमन का प्रमुख साधन है. उन्होंने सदन के माध्यम से राज्य सरकार से शून्यकाल के तहत अविलंब उक्त सड़क को बनवाने की मांग की है. शुभम संवाद से बात करते हुए लातेहार विधायक प्रकाश राम ने कहा कि पहले भी सरकार के समक्ष मैने इस सड़क को बनवाने की मांग की है. सरकार का जवाब आ चुका है.




