लातेहार
विधायक प्रतिनिधि ने आवासीय विद्यालय में मारपीट की घटना की जांच की


लातेहार। स्थानीय विधायक प्रकाश राम के प्रतिनिधि (शिक्षा एवं पर्यटन) आदर्श रवि राज बुधवार को लातेहार स्थित अनुसूचित जाति बालक आवासीय विद्यालय पहुंचे. उन्होने इस विद्यालय में एक बच्चे के साथ रसोइया के द्वारा की गयी मारपीट के मामले में जानकारी ली. उन्होंने रसोईया, शिक्षक और बच्चों से घटना की जानकारी ली. इस मामले विधायक प्रतिनिधि ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय विभागीय जांच की मांग की. कहा कि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका ख्याल रखा जाना चाहिए. ग्रामीण क्षेत्र के गरीब परिजन अपने बच्चों को काफी विश्वास के साथ विद्यालय में छोड़ते है. उनके विश्वास को तोड़ा नहीं जाना चाहिए. उन्होने बताया कि इस घटना के बाद सात आठ बच्चे घर चलें गये है. उन्होने उन बच्चों को दुबारा स्कूल लाने को कहा.
आगे रविराज ने कहा कि कल्याण विभाग को आवासीय विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का ख्याल रखना चाहिए. विद्यालय का किचन शेड जर्जर है. कंप्यूटर है पर कोई ट्रेनर नहीं है. दिन में कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है. बच्चों को मिलने वाली आवासीय ड्रेस की गुणवत्ता निम्न स्तर की है. विद्यालय में कोई सफाई कर्मी नहीं है. स्टॉफ रूम की कमी के कारण स्टॉफ बाहर रहते है. रविराज ने कल्याण विभाग से लातेहार में संचालित सभी आवासीय विद्यालयों में मूलभूत सुविधा बहाल करने की मांग की है. विधायक प्रतिनिधि रविराज के साथ गौरव दास और राहुल कुमार थे.