cele n
SS SUPERMART 4 x6
parween
Lat
carnival 1
lps 1
alisha 1
rachna
RPD NEW NEW
mahi
लातेहार

विधायक ने कंप्यूटर आपरेटर को लताड़ा, राशि वापस करने का दिया निर्देश

MLA scolded the computer operator and ordered him to return the money

आशीष टैगोर

लातेहार। सोमवार को सदर प्रखंड सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक प्रकाश राम काफी सख्त दिखाई पड़े. उन्होंने कई कर्मियों को जम कर लताड़ा. दरअसल विधायक प्रकाश राम का प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पूर्व से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित था. जनसुनवाई में सबसे अधिक मामले जमीन में गड़बड़ी, मनरेगा में भ्रष्टाचार और योजनाओं में अनियमितता को लेकर आए. विधायक ने सभी मामलों की जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश दिया. जनसुनवाई में अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार पर जमीन ऑनलाइन करने के नाम पर 20 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया गया. विधायक ने उन्हें जमकर फटकार लगाया और पैसा लौटाने का निर्देश दिया. राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, मनोज बेक और शत्रुघन भगत को जमीन ऑनलाइन और म्यूटेशन का काम नहीं करने पर जमकर डांट पड़ी. 15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक सुमन कुमारी को भी अनियमितता पर फटकार लगाई गई. मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार की भी शिकायतें सामने आईं. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अंचल और ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है. कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी. ग्रामीणों को बेवजह न दौड़ाएं.ग्रामीण जो काम लेकर आते हैं, उसका समय पर निष्पादन करें. कुछ आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया. बाकी मामलों को एक सप्ताह में निपटाने का निर्देश दिया गया. जनसुनवाई में अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, पिंटू रजक सहित कई विभागों के कर्मी, पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Ashish Tagore

Bureau Head Shubhamsanwad.com 9471504230/9334804555

Related Articles

Back to top button