लातेहार
विधायक ने कंप्यूटर आपरेटर को लताड़ा, राशि वापस करने का दिया निर्देश
MLA scolded the computer operator and ordered him to return the money


विधायक ने सभी मामलों की जांच कर एक सप्ताह में कार्रवाई का निर्देश दिया. जनसुनवाई में अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार पर जमीन ऑनलाइन करने के नाम पर 20 हजार रुपए लेने का आरोप लगाया गया. विधायक ने उन्हें जमकर फटकार लगाया और पैसा लौटाने का निर्देश दिया. राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, मनोज बेक और शत्रुघन भगत को जमीन ऑनलाइन और म्यूटेशन का काम नहीं करने पर जमकर डांट पड़ी.
15वें वित्त के प्रखंड समन्वयक सुमन कुमारी को भी अनियमितता पर फटकार लगाई गई. मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार की भी शिकायतें सामने आईं. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अंचल और ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है. कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार करें, नहीं तो कार्रवाई होगी. ग्रामीणों को बेवजह न दौड़ाएं.ग्रामीण जो काम लेकर आते हैं, उसका समय पर निष्पादन करें.
कुछ आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया. बाकी मामलों को एक सप्ताह में निपटाने का निर्देश दिया गया.
जनसुनवाई में अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, पिंटू रजक सहित कई विभागों के कर्मी, पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी मौजूद थे.