लातेहार
जनता दरबार में विधायक ने दिखायी सख्ती, अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण का निर्देश


जनता दरबार में सदर प्रखंड के हरखा ग्राम निवासी जरासंध कुमार ने विधायक को ज्ञापन सौंपा और कहा कि तपाखास मौजा के खाता संख्या 36 प्लाट संख्या 364, रकबा 1.33 एकड़ भूमि उनके परदादा माधो कहार पिता अघर कहान के नाम से खतियान में दर्ज है. उक्त भूमि पर उनका वर्षों से कब्जा है. लेकिन फर्जी तरीके से इस भूमि को बंधु साह पिता नथुनी साह के नाम पंजी में ऑनलाइन कर दिया गया है. उन्होने कहा कि अवैध तरीके से उस भूमि की खरीद व बिक्री की जा रही है. उन्होने इस मामले की जांच कराने का आग्रह किया. विधायक ने इस मामले की जांच करने का निर्देश अंचलाधिकारी लातेहार को दिया.
जनता दरबार में प्रखंड सह अंचल कार्यालय में व्यापक भ्रष्टाचार के मामले सामने आये. इसके अलावा बैंक ऋण, जमीन से संबंधित विवाद, मनरेगा, बिजली और अन्य बुनियादी सुविधाओं से जुड़े कई मामले सामने आए. संबंधित विभागों के पदाधिकारियों ने एक-एक कर मामलों पर जवाब दिया. कुछ पदाधिकारियों द्वारा टालमटोल रवैया अपनाने पर विधायक प्रकाश राम ने सख्त नाराजगी जताते हुए उन्हें जनता के सामने ही फटकार लगाई और जिम्मेदारी का एहसास कराया. विधायक ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनता के आवेदनों की अनदेखी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने चेतावनी दी कि यदि जनता को परेशान किया गया तो जनता का प्रतिनिधि होने के नाते वे ऐसे अधिकारियों को नहीं छोड़ेंगे. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि पवन कुमार, अनिल कुमार सिंह, विशाल कुमार साहू, गौरव दास, सुजीत कुमार, मुखिया सुनीता देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे. 