लातेहार
एसएसबी 32 वीं बटालियन का मोबाइल व प्लंबर रिपेयरिंग प्रशिक्षण संपन्न


बटालियन के कमाडेंट राजेश सिंह ने कहा कि इस तरह का प्रशिक्षण पाकर युवा अपना रोजगार कर जीवन स्तर को उंचा कर सकते है. उन्होंने कहा कि एसएसबी 32 बटालियन क्षेत्र के लोगो के हर सुख सुविधा के लिए ग्रामीणो के साथ खड़ी है. एसएसबी 32 बटालियन द्वारा लगातार उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र मे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत शिविर लगाकर लोगो को उनकी जरूरत के हिसाब से लाभान्वित किया जा रहा है.
शिक्षा के लिए भी बच्चो के बीच सामग्री तथा खेलकूद का सामान ग्रामीणों के बीच वितरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है. मौके पर जिप सदस्य जीरा देवी, मुखिया प्रभा देवी, जयप्रकाश शर्मा, अमृत कुमार समेत काफी संख्या मे ग्रामीण और प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे.