

लातेहार। जिले के सभी प्रखंडों में कार्यरत 1962 पशु चिकित्सक चलंत वाहन योजना के अंतर्गत कार्यरत कर्मियों ने जिला पशु चिकित्सक पदाधिकारी को अनिश्चितकालीन हड़ताल में जाने को ले कर एक ज्ञापन सौंपा है। आवेदन में कर्मियों ने स्पष्ट किया कि यदि 31 जुलाई तक उन्हें बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वे एक अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।


कर्मियों ने बताया कि यह योजना केंद्र एवं राज्य सरकार की संयुक्त पहल है, जिसके तहत पारा-भेट कर्मियों को ₹20,000 और पायलट को ₹18,000 मासिक वेतन निर्धारित है। इसके बावजूद कैरोस कंपनी द्वारा केवल ₹12,000 का भुगतान किया जा रहा है, वह भी नियमित रूप से नहीं किया जाता। मौके पर कई कर्मचारी उपस्थित थे. कर्मियों ने जल्द से जल्द वेतन भुगता करने की मांग की।




