


शिविर की आयोजक एवं आर शरण संस्था की प्रबंधक नेहा प्रसाद ने बताया कि डॉ. शरण का शोध कार्य हमेशा समाज के हाशिए पर खड़े लोगों, विशेष रूप से आदिम जनजातियों के विकास के लिए समर्पित रहा है. उनके मार्गदर्शन में मैंने कई बार इस क्षेत्र का दौरा किया और चटुआग पीवीटीजी टोले का चयन इसकी अत्यंत पिछड़ी स्थिति को देखते हुए किया गया है.
इस शिविर में प्रतिष्ठित चिकित्सक सेवानिवृत्त डॉ.अमरनाथ प्रसाद, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.अखिलेश प्रसाद, उपाधीक्षक सदर अस्पताल लातेहार, डॉ.निलीमा कुमारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी चंदवा, डॉ अलीशा टोप्पो बीडीएस तथा डॉ. प्रकाश बड़ाइक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. शिविर में सभी मरीजों को निःशुल्क उपचार, स्वास्थ्य जांच, परामर्श और आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
शिविर का आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक किया जायेगा. शिविर के आयोजन में कामता पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत और वार्ड सदस्य सावन परहिया का विशेष सहयोग प्राप्त है.